मेकअप को महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है. शादी पार्टी हो या ऑफिस फंक्शन कोई भी बिना मेकअप के जाना पसंद नहीं करती. ऐसे में आपका काजल आपके लुक को एकदम अलग बना देता है. इसे सही ढंग से लगाया जाये तो आपका लुक सही रहता है लेकिन छोटी सी गलती आपको भद्दा लुक दे सकती है. आइये जानते हैं कैसे लगाएं काजल.
काजल कैसे लगाएं
अगर आप चाहती हैं आपका काजल पुरे दिन स्मज प्रूफ रहे तो सबसे पहले अपने फेस को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें.
सुनिश्चित करें की फेस पर कोई डस्ट या आयल न हो. क्यूंकि ऑयली स्किन पर भी काजल ज्यादा देर तक नहीं टिकता.
इसलिए पहले फेस को अच्छी तरह धो लें.
फेस धोने के बाद फेस पाउडर या फाउंडेशन लगा लें. ध्यान रहें ये आपकी आँखों के अंदर नहीं जाए. ऊपरी हिस्से में लगाने के लिए आंखें बंद कर लें और स्पंज से ब्लेंड कर लें. ऐसा करने से त्वचा स्मूथ हो जाएगी जिससे काजल लंबे समय तक टिके रहने में मदद मिलेगी.
काजल लगाने के लिए सबसे पहले लोवर वाटरलाइन पर काजल लगाएं.
अगर आप चाहती हैं तो काजल को ही आँखों के ऊपर भी लगा सकती हैं. आजकल मार्किट में ऐसे कई स्मज प्रूफ काजल मिलते हैं जो लंबे समय तक फैलते नहीं हैं.
इसके बाद आप आई लाइनर का इस्तेमाल करें. आई लाइनर को अंदर से बाहर की तरफ लगाएं. इससे आई लाइनर की शेप सही बनेगी.
काजल के बाद आई लाइनर लगाने से काजल फैलता नहीं है तो बोल्ड लुक मिलता है. जिससे आंखे और सुंदर दिखती हैं.
एक बात का और ध्यान रखें, अगर आप नीचे बोल्ड काजल लगा रही हैं तो आई लाइनर पतला रखें. और अगर आई लाइनर बोल्ड लगा रही हैं तो काजल को केवल लोवर वाटरलाइन पर लगाएं. क्यूंकि अगर आप लाइनर और काजल दोनों बोल्ड लगाएंगी तो आँखें छोटी दिखेंगी. इसकी बजाए एक चीज बोल्ड और एक चीज पतली लगाएंगी तो आँखें खूबसूरत दिखेंगी.