स्वास्थ्य डेस्क. चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए न जाने हम कौन-कौन से महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. जबकि इसका इलाज हमारे घर पर ही मौजूद है. एलोवेरा में कई प्रकार के विटामिन, प्रोटीन, और मिनरल्स पाए जाते हैं जोकि न केवल हमारी हेल्थ के लिए बल्कि हमारे शरीर और चेहरे के लिए भी बहुत लाभदायक है.
आप चाहे तो गुलाब जल और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। यह दोनों की आपकी स्किन को हेल्दी रखने के साथ हर बीमारी से कोसों दूर रखेंगे।
भूलकर भी मनुष्य को इन तीन परिस्थितियों में नहीं करना चाहिए कोई काम
एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन संबंधी हर बीमारी से आपको कोसों दूर रखती हैं। वहीं गुलाब जल आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ मॉश्चराइज करके हेल्दी रखने में मदद करता है। इसमें अलावा एंटी-एजिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं तो स्किन का रूखापन खत्म करते हैं।
आपको चाहिए
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- एक चम्मच गुलाब जल
ऐसे करें नाइट सीरम का इस्तेमाल
दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके बोतल में रख लें। रात को सोने से पहले कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। दूसरे दिन चेहरे को धो लें। इससे आपको फ्रेश स्किन के साथ हेल्दी और ब्राइट स्किन मिलेगी।