Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवाचौथ से पहले लगाएं ये होममेड ब्लीच, चेहरे पर आएगा इंसटेंट निखार

Bleach

Bleach

करवाचौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं और फिर रात में चांद को देखकर उपवास खोलती हैं। इस दिन महिलाएं रंग-बिरंगे कपड़े, सुंदर गहने पहनती हैं। इसी के साथ वह सौलह शृंगार करती हैं और खूबसूरती से तैयार होती हैं। इस दिन महिलाएं ग्लोइंग मेकअप करती हैं। हालांकि, अगर स्किन का निखार दबा हुआ रहे तो मेकअप चेहरे पर नहीं खिलता है। मेकअप से पहले चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है। ऐसे में आप घर पर बनी ब्लीच (Bleach) का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां देखिए घर पर कैसे बनाएं ब्लीच-

1) कस्तूरी हल्दी से बनाएं ब्लीच (Bleach)

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी पाउडर, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और ठंडा पानी लें।

कैसे बनाएं- अब कस्तूरी हल्दी पाउडर और संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा ठंडा पानी डालकर मिला लें। एक स्मूद कंसिस्टेंसी का पेस्ट तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर समान रूप से फैलाएं और सूखने दें। फिर चेहरे को पानी से धोएं और थपथपा कर सुखा लें। कस्तूरी हल्दी काले धब्बों को हटाने और उन्हें नेचुरल चमक देने के लिए अच्छा है। इसके अलावा संतरे का छिलका स्किन हेल्थ और टैन-मुंहासों को हटाने के लिए अच्छा है।

2) टमाटर, खीरा और आलू की ब्लीच (Bleach)

इस ब्लीच को बनाने के लिए टमाटर, खीरा और आलू चाहिए होगा।

कैसे बनाएं- आपको इस ब्लीच को बनाने के लिए टमाटर, आलू और खीरे का रस निकालना है। फिर इन सभी को समान मात्रा में एक साथ मिला लें। अब इस रस को चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इसमें इस्तेमाल चीजों में ब्लीचिंग एजेंट होता है। जो स्किन को साफ करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से चेहरे का रंग एक शेड हल्का होता है।

Exit mobile version