लाइफस्टाइल डेस्क. स्किन पर ऐक्ने, पिंपल्स, धब्बे और पिगमेन्टेशन जैसी समस्याओं से हम वक़्त से पहले ही बूढ़े दिखने लग जाते हैं. आजकल लोग फैशियल या क्लीनअप का सहारा लेते हैं. लेकिन वो लम्बे समय तक नही टिकता. इसलिए आपको चाहिए नेचुरल होममेड फेसपैक जो आपके चेहरे को फिर से जवां और खुबसूरत बना देगा.
नवरात्रि स्पेशल: अष्टमी और नवमी पर मां को लगाए ये भोग, मनोकामनाएं होंगी पूरी
स्वामी रामदेव के अनुसार बढ़ती उम्र में स्किन का ग्लो जाना एक आम बात है लेकिन कम उम्र में ही तनाव, खराब लाइफस्टाइल, अनियमित खान, हार्मोनल परिवर्तन आदि के कारण स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम ग्लोइंग निखार पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं या फिर हर हफ्ते पार्लर की ओर रूख करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि इससे आपको नैचुरल निखार मिले। आप चाहे तो आपके घर पर ही ऐसी-ऐसी चीजें उपलब्ध हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप खूबसूरती स्किन के साथ-साथ पिंपल, झाईयां, झुर्रियां जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
एलोवेरा फेसपैक
मौसम्बी और संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बनाकर स्टोर कर लें। एक बाउल में आधा चम्मच मौसम्बी पाउडर, आधा चम्मच संतरा पाउडर, थोड़ी मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें। आधा घंटा लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।
गुलाब फेसमास्क
एक बाउल में 1 चम्मच गुलाब की पंखुडियों का पेस्ट, 2-3 चम्मच कच्चा दूध या उबला ठंडा किया हुआ और थोड़ा सा शहद डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। 15-20 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे पिंपल से निजात पाने के अलावा चेहरे में निखार आएगा।
पपीता का फेसपैक
इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, कालापन और झाईयां जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इस फेसपैक के लिए एक बाउल में थोड़ा सा पका पपीता, आधा पका केला, थोड़ा एलोवेरा जैल, थोड़ी सी चिरौजी, 5-7 बादाम और थोड़ा सा शहद डालकर ग्राइंडर में पीस लें। अच्छी से मिलाने की बाद इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। कम से कम 15-30 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।