Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंस्टेंट निखार के लिए रक्षाबंधन की सुबह लगाएं ये चीजें, चांद की तरह चमकेगा चेहरा

Glowing Skin

Glowing Skin

भाई-बहन के प्यार को और भी मजबूत बना देने वाला राखी का फेस्टिवल देशभर में खूब धूमधाम से मनाया जाता है। फिलहाल सावन का महीना लगभग पूरा होने को है और 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को राखी का फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन के लिए बहनें खूब तैयारियां करती हैं। फेस्टिवल है तो लुक भी अच्छा होना चाहिए। इसके लिए सबसे जरूरी है कि स्किन क्लीन एंड क्लीयर हो। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ ऐसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स हैं जो आपको इंस्टेंट निखार (Glow) देने में मदद करेंगे।

फेस्टिवल या फिर शादी-पार्टी के लिए अपनी ब्यूटी को निखारने (Glowing Skin) के लिए लड़कियां न जाने के कितने जतन करती हैं। इसके लिए पार्लर में जाकर फेशियल कराने से लेकर मार्केट से महंगे प्रोडक्ट तक खरीदे जाते हैं। फिलहाल रक्षाबंधन पर अगर आपको खिली-खिली त्वचा चाहिए तो चलिए जान लेते हैं कि राखी के दिन इंस्टेंट निखार (Instant Glow) पाने के लिए चेहरे पर कौन से तीन इनग्रेडिएंट्स यूज करने से आपको फायदा मिलेगा।

कौन से तीन इंग्रेडिएंट्स निखारेंगे (Glow) आपका चेहरा

रक्षाबंधन पर अगर आपको अपने चेहरे पर निखार और ग्लो (Glow) चाहिए तो इसके लिए आपको तीन मुख्य इनग्रेडिएंट्स चीनी का बूरा, हल्दी और चावल के आटे की जरूरत पड़ेगी। हालांकि इसका पूरा बेस तैयार करने के लिए आपको एक दो चीजों की और जरूरत होगी, जो आसानी से मिल जाएंगी। तो चलिए जान लेते हैं कि कैसे इन तीन चीजों को चेहरे पर करना है अप्लाई।

बूरा से करें चेहरे का स्क्रब

सबसे पहले अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना है। इससे डेड स्किन हट जाएगी और पोर्स भी अंदर से साफ हो जाएंगे, जिससे नेचुरल ग्लो बढ़ाने में मदद मिलेगी। चीनी का एक चम्मच बूरा ले लें और इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

हल्दी से बनाएं फेस मास्क

चेहरे की रंगत को निखारने के लिए हल्दी बेहद कारगर होती है, इसलिए एक चम्मच हल्दी लेकर इसमें शहद और गुलाब जल मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 से 20 मिनट रहने दें फिर चेहरे को गीले स्पंज की मदद से साफ कर लें।

चावल के आटे से बनाएं फेस पैक

स्किन को निखारने के फाइनल स्टेप में चावल के आटे का फेस पैक तैयार करें। दो चम्मच चावल के आटे में गुलाब जल डालें, चाहें तो इसमें आलू का रस मिला सकती हैं, दरअसल इसमें मौजूद ब्लीचिंग एजेंट चेहरे को और भी ज्यादा निखारने का काम करेंगे। इन चीजों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और चेहरे पर लगभग 20 से 25 मिनट रखने के बाद फेस वॉश करें। आपको इससे चेहरे पर तुरंत भी फर्क दिखाई देने लगेगा।

Exit mobile version