Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर या ऑफिस मे घोड़े की तस्वीर लगाने से दूर होती है समस्याएं, लेकिन जान लें ये बातें

Business

seven horses

हमारे वास्तु शास्त्रों के अनुसार नौकरी, व्यापार और पढ़ाई में सफलता पाने के लिए कुछ खास चित्रों या तस्वीरों को घर में लगाने से लाभ मिलता है। जिस खास तरह की तस्वीर को घर में लगाने के बारे में बात की जा रही है वह तस्वीर ऊर्जा से भरपूर होती है और यह आपकी क्षमता को प्रबल करने की शक्ति रखती है।

घोड़े की तस्वीर लगाने के फायदे

>> वास्तु शास्त्र के अनुसार दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को घर में लगाने का महत्व बताया गया है क्योंकि यह तस्वीर आपकी सफलता को गति देती है।

>> दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर में खासतौर पर 7 घोड़ों वाली तस्वीर लगाना प्रगति पाने के लिए लाभकारी मानी जाती है साथ ही सात का अंक भी शुभ माना जाता है।

>> इस प्रकार की तस्वीर को घर में कहीं पर भी लगा सकते हैं लेकिन इसे घर की पूर्व दिशा में लगाने से अधिक लाभ मिलता है।

>> इस तस्वीर को घर में लगाने से जल्दी ही अच्छी नौकरी, नौकरी में प्रोमोशन और सामाजिक मान-सम्मान के अलावा धन लाभ का भी योग बनता है।

>> कभी भी अकेले घोड़े के तस्वीर ना लगाएँ क्योंकि इससे आपको फायदा की जगह नुकसान हो सकता है इससे धन का मार्ग रुकता है।

Exit mobile version