Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

NHM राजस्थान में 1500 अतिरिक्त पदों पर भर्ती की मंजूरी

NHM Rajasthan

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

जयपुर| राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 6,310 पदों पर प्रक्रियाधीन भर्ती प्रक्रिया में 1,500 अतिरिक्त पद जोड़ने का निर्णय किया है। अब सीएचओ के कुल 7,810 पदों पर भर्ती होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए एनएचएम के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

प्रस्ताव के अनुसार राज्य के सभी जिलों में चिकित्सा व स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए सीएचओ के 6,310 पदों पर संविदा आधार पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में 1,500 अतिरिक्त पद शामिल कर अब सीएचओ के कुल 7,810 संविदा पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।

HPPSC ने जारी की प्रशासनिक और न्याययिक मेन्स परीक्षा की तिथियां

सरकारी बयान के अनुसार इसमें से सीएचओ के 2,310 संविदा पद वर्ष 2019-20 के लिए स्वीकृत थे, जिन पर भर्ती के लिए प्रक्रिया विज्ञप्ति जारी होने के बाद स्थगित कर दी गई थी। वर्ष 2020-21 के दौरान सीएचओ के 5,500 पद और स्वीकृत किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत अभियान के तहत राजस्थान में वर्ष 2022 तक उप-स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को ‘हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर’ के रूप में क्रियाशील किये जाने का लक्ष्य है। उक्त संविदा कार्मिकों को एनएचएम के परियोजना परिपालन योजना (पीआईपी) के प्रावधानों के तहत मानदेय व प्रोत्साहन राशि देय होंगे।

Exit mobile version