Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लालू यादव मुश्किल में, लैंड फॉर जॉब केस में मुकदमा चलाने की मंजूरी

lalu yadav

lalu yadav

पटना। नौकरी के बदले जमीन मामले (Land for Job Case) में बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस मामले में जांच कर रही सीबीआई की ओर से दी गई फाइनल चार्जशीट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। वहीं, अन्य आरोपी के लिए खिलाफ अभियोजन की मंजूरी का अभी भी इंतजार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने की जानकारी राऊज एवेन्यू कोर्ट को दे दी है।

इस मामले में लालू (Lalu Prasad) के अलावा 30 से ज्यादा अन्य आरोपी हैं, जिनके लिए खिलाफ अभियोजन की मंजूरी लेने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी ने 15 दिन और समय मांगा है।

लालू प्रसाद और उनके दोनों बेटों की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया समन

इससे पहले बीते बुधवार को इस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और कई अन्य आरोपियों को समन जारी कर 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।

Exit mobile version