Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निजी एफ एम रेड़ियो के 730 चैनलों की नीलामी को मंत्रिमंडल की मंजूरी

FM Radio

Modi Cabinet

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को निजी एफएम रेडियो (FM Radio) चरण तीन नीति के तहत 234 नए शहरों में निजी एफएम की शुरुआत को मंजूरी दी । 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ 234 शहरों में 730 चैनलों के लिए आरोही ई-नीलामी के तीसरे बैच के संचालन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 234 शहरों में नए एफएम चैनल (FM Radio)  की शुरुआत से वहां नए रोजगार के अवसर के साथ साथ स्थानीय बोली, संस्कृति को बढ़ावा मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर एफएम चैनल के लिए वार्षिक लाइसेंस शुल्क (एएलएफ) को सकल राजस्व का 4 प्रतिशत वसूलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। यह 234 नये शहरों पर लागू होगा।

मोदी कैबिनेट का फैसला: बनाए जाएंगे 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी, 10 लाख को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि स्वीकृत शहरों एवं कस्बों में से कई आकांक्षी जिलों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में निजी एफएम रेडियो (FM Radio) की स्थापना से इन क्षेत्रों में सरकार की पहुंच और मजबूत होगी।

Exit mobile version