Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AR Rahman की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

AR Rahman

AR Rahman

ऑस्कर विजेता संगीतकार और दिग्गज सिंगर एआर रहमान (AR Rahman) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एआर रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, संगीतकार ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, संगीतकार ए.आर. रहमान को आज सुबह 7:10 बजे सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आपातकालीन वार्ड में इलाज किया गया और बाद में उन्हें एंजियोग्राम के लिए मंजूरी दे दी गई।

बता दें कि एआर रहमान (AR Rahman), एक प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, गायक और निर्माता, आधुनिक ध्वनियों के साथ शास्त्रीय भारतीय संगीत के अपने अनूठे मिश्रण के लिए जाने जाते हैं। 30 से अधिक वर्षों के करियर के साथ, रहमान ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और उससे आगे के लिए संगीत तैयार किया है, जिससे वैश्विक पहचान मिली है।

Exit mobile version