Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चाचू बन गए सलमान खान, अरबाज की पत्नी शूरा खान ने दिया बेटी को जन्म

Arbaaz's wife Shura Khan gave birth to a daughter

Arbaaz's wife Shura Khan gave birth to a daughter

बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी पत्नी शूरा खान (Shura Khan) माता-पिता बन गए हैं। शूरा खान (Shoura Khan)  ने एक बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि शूरा खान 04 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुई थीं। अरबाज खान (Arbaaz Khan) के घर में आई इस खुशखबरी पर सोशल मीडिया यूजर्स कपल को बधाइयां दे रहे हैं।

2023 में हुई थी अरबाज और शूरा की शादी

अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने पत्नी शूरा को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं शूरा ने बच्चे को जन्म दिया। अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने साल 2023 में शूरा खान (Shoura Khan) से शादी की थी। दोनों की शादी को दो साल होने वाला है। अब इस कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है।

बता दें, हाल ही में में शूरा खान (Shura Khan)  की गोदभराई सेरेमनी भी रखी गई थी। इसमें पूरा खान परिवार शामिल हुआ था। परिवार के अलावा कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने भी इस फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

गोदभराई में शूरा खान (Shura Khan) ने पीले रंग की लॉन्ग ड्रेस पहनी थीं। फंक्शन में शूरा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। शूरा खान बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं। अरबाज और शूरा की मुलाकात पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी।

Exit mobile version