हम सभी की स्किन पर छोटे बाल (Small Hair) और बंप्स होते हैं। जो दिखने में काफी भद्दे लगते हैं और हाथ-पैरों की खूबसूरती को भी बिगाड़ देते हैं। खासतौर पर वैक्सिंग के बाद उगने वाले इनग्रोन हेयर कड़े होते हैं और स्किन को खुरदुरा बना देते हैं। स्किन पर हो रहे छोटे बंप्स और इनग्रोन हेयर (Small Hair) को खत्म कर सॉफ्ट और स्मूद बनाना चाहती हैं तो महंगे बॉडी स्क्रब खरीदने की बजाय घर में बना ये शुगर स्क्रब लगाएं। जो स्किन को बिल्कुल सॉफ्ट और स्मूद बना देगा।
शुगर से बनाएं स्क्रब
हाथ-पैर, कोहनी, घुटने पर अक्सर छोटे-छोटे कड़े दाने और इनग्रोन हेयर दिखते हैं। जिससे स्किन खुरदुरी लगती है। स्किन को सॉफ्ट बनाना चाहती हैं तो बस चीनी की मदद से स्क्रब बनाकर रोजाना लगाएं।
शुगर बॉडी स्क्रब बनाने के लिए बस 4 चीजों की जरूरत होगी।
चार से पांच चम्मच चीनी
दो चम्मच बेसन
एक चम्मच नारियल का तेल
एक चम्मच नींबू का रस
सबसे पहले चीनी को कूटकर दरदरा पीस लें। बिल्कुल महीन पाउडर जैसा बनाने की जरूरत नहीं है। दरदरी चीनी में नींबू का रस, बेसन और नारियल का तेल डालकर सब मिक्स कर लें। रोजाना नहाने के पहले होममेड शुगर स्क्रब की मदद से स्किन को हल्के हाथ से मसाज करें। फिर पानी से नहा लें। रोजाना इस शुगर स्क्रब से बॉडी वॉश करने से कुछ ही दिनों में स्किन पर उग रहे छोटे कड़े दानों से छुटकारा मिल जाएगा और साथ ही इनग्रोन हेयर भी खत्म होंगे। जिससे स्ट्रॉबेर लेग्स या बॉडी की समस्या नहीं रहेगी।