बट एक्ने (Butt Acne) या कहें हिप्स पर फुंसियां निकलने की समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों को हो सकती है. इसकी वजह से कई बार लोग शर्मिंदगी महसूस करने लगते हैं. बट एक्ने होने पर लोग अक्सर किसी को बताने में हिचकिचाते हैं. ऐसे में जरूरी होता है कि आप कुछ ऐसे तरीके अपनाएं जिससे इस समस्या से राहत पाई जा सके. आज हम आपको इस समस्या से राहत पाने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं-
क्यों होते हैं बट एक्ने(Butt Acne)
बट एक्ने (Butt Acne) की समस्या ज्यादातर गर्मियों और बरसात के मौसम में होती है. पसीना काफी ज्यादा आने से बट में एक्ने vहोने लगते है. इसमें काफी ज्यादा दर्द होता है जिससे बैठने या चलने में भी कआफी समस्या होती है. बट एक्ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे-
इस देसी नुस्खों से बढ़ाएं भूख
– टाइट कपड़े पहनना
– अधिक पसीना आना
– स्किन पर तेजी से खुजली करना
– संवेदनशील त्वचा
– ऑइली और अनहेल्दी चीजें खाना
बट एक्ने (Butt Acne) से बचाव का तरीका
– इससे बचने के लिए हाइजीन का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इस एरिया को अच्छे से साफ करें और ड्राई रखें. नियमित रूप से होने वाली सफाई बैक्टीरिया को ग्रो करने से रोकती है.
– रात में सोते समय कॉटन के कपड़े पहनें. हर समय बहुत अधिक टाइट कपड़े पहनकर ना रहें. उस एरिया को मॉइश्चराइज करें.
– अगर आपको छोटी-छोटी गांठें बनने की समस्या हो रही है तो इन्हें एक्सफोलिएट ना करें. बल्कि स्किन एक्सपर्ट से बात करके सही वॉश और क्लींजर का चुनाव करें.