Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिंग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट से हैं परेशान, तो फौरन ट्राई करें ये फेस पैक

Pigmentation

Pigmentation

चेहरे पर काले धब्बे और पिग्मेंटेशन (Pigmentation) के कई कारण हो सकते हैं। धूप की वजह से काले धब्बे हो जाते हैं तो कई बार हार्मोंस की वजह से भी चेहरे पर भूरे धब्बे बनना शुरू हो जाते हैं। जो दिखने में भद्दे लगते हैं और महिलाओं को लगता है कि उनकी सुंदरता खराब हो रही है। अगर आप ऐसे ही डार्क स्पॉट और पिंग्मेंटेशन से परेशान हैं और घरेलू नुस्खा आजमाना चाहती हैं तो हल्दी से बना फेस पैक लगा लें। इस तरह बनाएं फेस पैक।

ऐसे बनाएं हल्दी से फेस पैक

हल्दी से बना फेस पैक चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। अगर आप डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन (Pigmentation) से परेशान हैं तो लगातार 15-20 दिनों तक इस फेस पैक को लगाएं।

फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी को लेकर लोहे के तवे पर भून लें। जैसे ही हल्दी का कलर गोल्डन हो जाए गैस की फ्लेम को बंद कर दें और किसी कांच के बाउल में निकाल लें। अब इस हल्दी में शहद मिक्स करें और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 15 मिनट के लिए सूखने दें। पानी से धोकर चेहरा साफ कर लें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

हल्दी में मिलाएं दही

अगर स्किन ऑयली है तो शहद की बजाय हल्दी में दही और टमाटर का रस मिलाक फेस पैक बनाएं और चेहरे पर लगाएं। जिससे पिग्मेंटेशन (Pigmentation) की समस्या दूर होने में मदद मिलेगी।

क्यों हल्दी से दूर होगा डार्क स्पॉट

हल्दी में करक्यूमिन एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जो मेलानिन के प्रोडक्शन को कम करता है। मेलानिन स्किन में पिग्मेंटेशन के लिए जिम्मेदार होते हैं। जब हल्दी को स्किन पर लगाते हैं तो हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या कम होने में मदद मिलती है और स्किन पर हो रहे काले-भूरे धब्बे भी हल्के होते हैं।

Exit mobile version