Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अखांडा संचालक की गोलियां से भूनकर हत्या, दंगल में मचा हड़कंप

Murder

Murder

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में महाशिवरात्रि पर आयोजित दंगल में पहुंचे बदमाशों ने अखांडा संचालक की गोलियां से भूनकर हत्या (Murder) कर दी। दरअसल, कुंडल गांव में दिन के समय मेले के आयोजन के बाद शाम को दंगल का आयोजित किया जा रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने अचानक आकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक अखाड़ा संचालक को कई गोलियां लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सोनीपत के गांव कुंडल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब महाशिव रात्रि पर दंगल का आयोजन किया जा रहा था। दंगल के बीच बाइक पर आए हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। कई गोलियां लगने से अखाड़ा संचालक राकेश की मौके पर ही मौत (Murder)  हो गई। मृतक राकेश पहलवान सोहटी गांव में बनाए गए अखाड़ा का संचालक था। खरखौदा थाना पुलिस हत्याकांड की जांच में जुटी है। वहीं मेले में मौजूद लोगों के बीच घटना के बाद अफरातफरी मच गई।

कुंडल गांव में दिन के समय मेले के आयोजन के बाद शाम को दंगल का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान बाइक से आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं अखाड़ा संचालक को गोलियां लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, महाशिवरात्रि के अवसर पर कुंडल गांव में दंगल का आयोजन किया गया था। इस दौरान अखाड़ा के संचालक राकेश पहलवान को बाइक से आए बदमाशों ने गोली (Murder) मार दी। हमलावरों ने अचानक आकर वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। हत्याकांड की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही ये भी जानकारी दी की आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version