Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अर्जेंटीना ने गर्भपात को दी कानूनी मंजूरी, लैटिन अमेरिका में पहला देश बना

argentina

argentina

ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना की सीनेट ने गर्भपात को वैध करार देने संबंधी विधेयक को पारित कर दिया है। महिलाएं इस अधिकार के लिए दशकों से आंदोलन कर रही थीं। सांसद मोनिका माचा ने ट्वीट करके कहा, ‘बहनों, हमने कर दिखाया है। हमने इतिहास बनाया है। हमने इसे मिलकर किया है। इस अवसर के लिए मेरे पास शब्‍द नहीं है।’ राष्‍ट्रपति अल्‍बर्टो की पार्टी ने इस विधेयक का समर्थन किया था।

गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर के पास 200 करोड़ की संपत्ति का पता चला

सदन में मंगलवार को करीब 12 घंटे चली चर्चा के बाद हुए मतविभाजन में विधेयक के पक्ष में 38 जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े, जबकि एक गैरहाजिर था। संसद का निचला सदन ‘चैंबर ऑफ डेप्युटीज’ इस विधेयक को पहले ही मंजूरी दे चुका है और राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने इसका समर्थन किया है। महिला अधिकार कार्यकर्ता लंबे समय से इसके लिए लड़ाई लड़ रही थीं।

बनेंगे दो बड़े ट्रेड कॉरिडोर, तीन लाख रोजगार पैदा करने के लिए योजना को भी मंजूरी

इस फैसले के साथ ही अब धार्मिक रूप से बेहद रूढ़िवादी लैटिन अमेरिका में बदलाव की बयार आ सकती है। पूरे इलाके में केवल क्‍यूबा, उरुग्‍वे और मैक्सिको के कुछ हिस्‍से में गर्भपात की कानूनी अनुमति है। आर्जेंटीन एक कैथोलिक देश है जहां पर गर्भपात का विरोध होता रहा है। सीनेट में बुधवार को बहुमत से इस विधेयक को पारित कर दिया गया। विधेयक में 14 सप्ताह तक की गर्भवती महिला के गर्भपात को वैधानिक कर दिया गया है।

Exit mobile version