नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने बुधवार को एफआईएच मेन्स हॉकी प्रो लीग (FIH Men’s Hockey Pro League) में अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दोनों मैच इस सप्ताह के अंत में भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम (Kalinga Hockey Stadium) में खेले जाएंगे।
हॉकी इंडिया ने वंदना कटारिया को पद्म श्री पुरस्कार के लिए नामित होने पर दी बधाई
टीम चयन पर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, “ये खेल युवा, नए खिलाड़ियों को एक अच्छा मंच प्रदान करेंगे, जबकि एक टीम के रूप में हमें एशियाई खेलों से पहले विभिन्न संयोजनों पर काम करने को मिल रहा है।”
भारतीय टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग (FIH Men’s Hockey Pro League) के इस सीजन में अब तक छह मैच खेल चुकी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को घर (10-2, 10-2) में हराया, जबकि फ्रांस (France) (5-0, 2-5) और स्पेन (Spain) (5-4, 3-5) के खिलाफ एक-एक मैच में जीत और एक-एक मैच में हार मिली।
हॉकी इंडिया प्रशिक्षकों के लिए ऑनलाइन बेसिक कोचिंग कोर्स करेगा संचालित
भारत वर्तमान में कुल 12 अंकों के साथ पूल में दूसरे स्थान पर है जबकि नीदरलैंड (Netherlands) वर्तमान में 16 अंकों के साथ पूल स्टैंडिंग में शीर्ष पर है।
भारतीय टीम इस प्रकार-
गोलकीपर: श्रीजेश पीआर, कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, सुरेंद्र कुमार, वरुण कुमार, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास;
मिडफील्डर: मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह।
फॉरवर्ड: गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, शिलानंद लाकड़ा, सुखजीत सिंह, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह।
स्टैंडबाय: सूरज करकेरा, मंदीप मोर, दीपसन टिर्की, नीलम संजीव ज़ेस, संजय, जसकरन सिंह, आकाशदीप सिंह, आशीष कुमार टोपनो, गुरसाहिबजीत सिंह, मोहम्मद राहील।