पटना। बिहार के नवनियुक्त 42वें राज्यपालआरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने गुरुवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली ।
राजभवन में आयोजित समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलाई ।
#बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल #आरिफ_मोहम्मद_खान ने पद और गोपनीयता की शपथ ली । राजभवन में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने उन्हें शपथ दिलाई । #Bihar@airnewsalerts @ddnewsBihar @GovernorBihar pic.twitter.com/fv7X3WIxqe
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) January 2, 2025
शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे।