अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, ‘कुत्ते’, ‘द लेडी किलर’ और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के फ्लॉप होने के बाद अब अर्जुन की ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। ऐसे में अर्जुन मीडिया से बात कर रहे हैं और उन्हें इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन (Arjun Kapoor) ने मेंटल हेल्थ पर बात की। उन्होंने बताया कि वह हाशिमोटो नाम की बीमारी से पीड़ित हैं।
अर्जुन (Arjun Kapoor) ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब आपकी फिल्में नहीं चलती हैं तब आप अपने ऊपर डाउट करने लगते हो। मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मैं, जिसकी जिंदगी ही फिल्में हैं। मैंने फिल्में इंजॉय करना बंद कर दिया। मैं अचानक दूसरों का काम देखने लगा और खुद से पूछने लगा, ‘क्या मैं ये कर पाऊंगा या क्या मुझे मौका मिलेगा? मैं समझ गया था कि कोई न कोई प्रॉब्लम है। फिर मैंने थैरेपी स्टार्ट की।’
अर्जुन (Arjun Kapoor) ने आगे कहा, ‘मैंने थेरेपी शुरू की, कुछ थेरेपिस्ट के पास गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। फिर मुझे एक ऐसा व्यक्ति मिला जिसने मुझे बोलने दिया। उसने बताया कि मैं डिप्रेशन में हूं। मैंने कभी इसके बारे में खुलकर बात नहीं की है, लेकिन मुझे हाशिमोटो (एक ऑटोइम्यून बीमारी जो थायरॉयड को नुकसान पहुंचाती है) भी है।
अब ‘पठान’ को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
इसमें ऐसा होता है कि अगर मैं फ्लाइट से ट्रैवल कर रहा हूं और मेरे माइंड को लग रहा है कि मैं किसी खतरे में हूं तो मेरा वजन बढ़ना शुरू हो जाता है। जब मैं 30 साल का था तब मुझे ये बीमारी हुई। मेरी मां को भी ये बीमारी थी और मेरी बहन (अंशुला कपूर) को ये बीमारी है।”‘