बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी फैमिली से बेहद करीब हैं। सबसे ज्यादा क्लोज वो अपनी मां मोना शौरी कपूर से थे, जिन्हें उन्होंने 9 सालों पहले खो दिया। गुरुवार को अपनी मां की पुण्यतिथि पर अर्जुन कपूर बेहद इमोशनल होते दिखाई दिए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है।
इस पोस्ट में अर्जुन ने अपनी मां की एक खास तस्वीर साझा की है और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में बयां किया है कि वो अपनी मां को किस कदर मिस करते हैं। अर्जुन के इस पोस्ट को पढ़कर उनके फैंस भी इमोशनल होते नजर आए।
मिलिंद सोमन हुए कोरोना के शिकार, ट्विटर पर दी जानकारी
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी मां की एक मुस्कुराती तस्वीर साझा की है। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘9 साल हो गए, ये सही नहीं है, मैं आपको मिस करता हूं मां प्लीस वापस आ जाओ ना… मैं मिस करता हूं आपका मेरे लिए चिंता करना, मेरी फिक्र करना, मैं मिस करता हूं मेरे फोन पर आपका नाम जब आप मुझे कॉल करती थीं, मैं मिस करता हूं घर आना और आपको देखना… मां आपकी हंसी मिस करता हूं, मैं आपकी महक को मिस करता हूं, मैं आपका अर्जुन बुलाना मिस करता हूं, आपकी आवाज मेरे कानों में गूंजती है’।
उन्होंने आगे लिखा- ‘मॉम मैं आपको सच में मिस करता हूं। उम्मीद करता हूं आप जहां हो, अच्छी हो। मैं कोशिश कर रहा हूं ठीक रहने की। कई दिन मैं मैनेज कर लेता हूं लेकिन मैं आपको मिस करता हूं… वापस आ जाओ ना…’। अर्जुन के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कपूर फैमिली के सदस्यों और कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट के जरिए मोना शौरी कपूर को याद किया है। हर कोई अर्जुन को याद दिला रहा है कि उनकी मां हमेशा उनके साथ हैं।