Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अर्जुन कपूर ने बताया, कोरोना से ठीक होने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं?

arjun kapoor

अर्जुन कपूर

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कोरोना वायरस को मात दी है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना से ठीक होने के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं?

मालदीव में समु्द्र किनारे कुछ यूं वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं तापसी पन्नू

अर्जुन ने एक पोस्ट में लिखा- “हाय, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। मैं पूरी रिकवरी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं और काम पर लौटने के लिए उत्साहित हूं। शुक्रिया आप सभी की शुभकामनाओं और पॉजिटिव एनर्जी के लिए। यह वायरस सीरियस है इसलिए मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इसे सीरियसली लें। लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का प्रभाव बड़ों और बच्चों दोनों पर है। इसलिए प्लीज हर समय मास्क पहनें।”

बीएमसी को शुक्रिया कहते हुए अर्जुन कपूर ने आगे लिखा-“शुक्रिया बीएमसी आपके सपोर्ट और हेल्प के लिए। उन सभी कार्यकर्ताओं को सलाम जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी देखरेख कर रहे हैं। हम आपके हमेशा कर्जदार रहेंगे।”

अर्जुन कपूर ने 6 सितंबर को एक पोस्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था-“आप सभी को बताना मेरी ड्यूटी है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मैंने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। आप सभी के साथ और प्यार के लिए एडवांस में शुक्रिया। मैं आप सभी को आने वाले दिनों में सेहत का हाल बताता रहूंगा।”

Exit mobile version