Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मलाइका अरोड़ा के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने लिखा कुछ ऐसा

नई दिल्ली| मलाइका अरोड़ा शुक्रवार को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मलाइका के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने उन्हें एक खास तरीके से विश किया। अर्जुन ने मलाइका की फोटो शेयर कर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी फूल’। अर्जुन ने जो फोटो शेयर की है उसमें मलाइका ने लाइट पिंक कलर का ट्रैक सूट पहना है। साथ ही फोटो में मलाइका के साथ उनका पेट डॉग भी नजर आ रहा है।

कुछ दिनों पहले फैन्स के साथ बातचीत के दौरान अर्जुन से पूछा गया कि वह मलाइका से शादी कब कर रहे हैं? अर्जुन ने कहा था, ‘मैं जब शादी करूंगा तो सबको बताऊंगा। शादी को लेकर अभी कोई प्लानिंग नहीं है और अगर मैं अभी शादी करने का प्लान करता भी हूं, तो वह ऐसे समय में मुमकिन नहीं। हम दोनों ने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है। लेकिन जैसे मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं जब शादी करूंगा तो बताऊंगा। हम कुछ भी छुपाएंगे नहीं, बल्कि सभी को बताकर शादी करेंगे।’

हाथरस : चार साल की मासूम के साथ नाबालिग लड़कों ने किया रेप, आरोपी हिरासत में

इसके अलावा अर्जुन से फैन ने पूछा था की मलाइका बाकी के लोगों में अलग कैसे हैं, उनके लिए। इस पर एक्टर ने जवाब दिया था कि आप जब किसी से प्यार करते हैं तो इस सवाल का जवाब देना इसलिए मुश्किल हो जाता है क्योंकि केवल एक ही चीज उन्हें दूसरों से अलग नहीं करती है। बल्कि, कई सारी बातें करती हैं।

मुझे लगता है कि मलाइका मुझे समझती हैं और मेरे साथ वह काफी धीरज रखती हैं। मैं एक ऐसा इंसान हूं जिसके साथ रहना काफी मुश्किल भरा हो सकता है। मैं बिलकुल आराम से नहीं रह पाता हूं। ऐसे में मलाइका का धीरज रखना वह भी मेरे साथ, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

Exit mobile version