ड्रग केस में हिरासत में गए एक्टर अरमान कोहली की जमानत याचिका मुंबई कोर्ट ने नकार दी है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले एनसीबी ने कोहली के आवास पर छापा मारा गया था, जहां से एनसीबी को कुछ मात्रा में ड्रग्स बरामद मिली थी। इसके बाद से उन्हें ड्रग्स रखने के मामले में एनसीबी ने हिरासत में ले लिया था।
अंबानी की संपत्ति एक ही दिन में 3.7 अरब डॉलर रुपए बढ़ी, वॉरेन बफे से सिर्फ इतनी दूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान कोहली के घर से कोकेन बरामद की गई थी। ये बताया जा रहा है कि जो ड्रग उनके आवास से बरामद हुई है वो दक्षिण अमेरिका में तैयार की गई थी। अब जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने के लिए जुटी है कि कैसे ये कोकेन मुंबई तक पहुंची।