गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने एक कपड़े के थोक व्यापारी की दुकान पर धावा बोल दिया और तमंचे के बल पर 11लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इरज राजा ने बताया कि लोनी में आशीष का थोक का कपड़े का कारोबार है। वह आज दुकान पर बैठे थे। तभी काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर युवक वहां पहुंचे और कर्मचारियों को तमंचे की नोक पर लेकर गल्ले में रखे 11लाख लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सभी बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था।
उन्होंने बताया कि लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तेजतर्रार पुलिस वालों की टीम गठित कर दी गई है, कैमरा को खंगाला जा रहा है।