Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छह व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त, मचा हड़कंप

Arms license

प्रतापगढ़। जनपद के छह शस्त्र लाइसेंस (Arms license) को जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने गुरुवार को निरस्त (canceled) कर दिया। इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प मच गया है।

शस्त्र लाइसेंसी (Arms license) जो आपराधिक क्रिया-कलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये छह व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस (Arms license) को जिला मजिस्ट्रेट डाॅ नितिन बंसल ने निरस्त कर दिया है।

आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी और बेटे के खिलाफ जारी हुआ गैर-जमानती वारंट

थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम आलापुर नवाबगंज के राजेश कुमार शुक्ल पुत्र प्रेम नारायण के शस्त्र डीबीबीएल गन, थाना मानधाता अन्तर्गत ग्राम लाखपुर के बृजेश सिंह उर्फ चंचल सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह के रिवाल्वर, थाना लालगंज अन्तर्गत ननकू दूबे का पुरवा के राम लाल तिवारी पुत्र राम अंजोर के एसबीबीएल गन, थाना जेठवारा अन्तर्गत ग्राम लोकापुर नेवाड़ी के आशिक अली पुत्र अतर अली के राइफल, थाना हथिगंवा अन्तर्गत ग्राम बलीपुर मोहद्दीनगर के शीतला सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह के डीबीबीएल गन तथा थाना बाघराय अन्तर्गत ग्राम आई का पुरवा चकवड़ के अमरजीत यादव उर्फ अमर बहादुर यादव पुत्र राम मनोहर यादव के डीबीबीएल गन को निरस्त कर दिया है।

Exit mobile version