कराची। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रविवार को एक सेना की गाड़ी (Army Car) खाई में गिर गई। हादसे में 9 सैनिकों की मौत हो गई है। यह खबर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है। पाकिस्तान की सरकार या सेना ने अब तक इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।
कुछ चश्मदीदों के मुताबिक, यह हादसा शौजाबाद इलाके में रविवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। पाकिस्तानी सेना के कई ट्रक मंग बजरी इलाके की तरफ जा रहे थे।
500 रुपए कमाने वाले मजदूर को मिला इनकम टैक्स का नोटिस, PAN पर 37 लाख बकाया
इस दौरान एक ट्रक फिसलकर खाई में जा गिरा। बारिश की वजह से यहां काफी पानी भी था। 9 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। बाकी सैनिकों की तलाश की जा रही है।