Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना प्रमुख मुकुंद नरवणे बोले- कमांडर्स किसी भी चुनौतियों के लिए रहें तैयार

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने फील्ड कमांडरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने और उच्चतम परिचालन तैयारियों को बनाए रखने के लिए कहा है।

भारत और चीन के बीच सीमा पर लगातार गतिरोध बना हुआ है। चीन के सैनिक भारी संख्या में तैनात है और वह पीछे हटने में अब भी आनाकानी कर रहा है। भारत की तरफ से साफतौर पर जवानों को तैनात कर बीजिंग को संदेश दे दिया गया है किसी भी सूरत में वह दोनों के बीच बनी सहमति से पीछे नहीं हटेगी।

बड़ी खबर : 2021 का टी-20 किक्रेट विश्वकप भारत में होगा

इस बीच, चीन के साथ सीमा पर जारी तनातनी के बीच आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवण ने फील्ड कमांडर्स से कहा कि किसी भी ‘हालात’ के लिए तैयार रहें और उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयारी बनाए रखें। समाचार एजेंसी एएनआई ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि आर्मी चीफ ने सभी कमांडर्स से कहा कि किसी भी हालात के लिए तैयार रहें और मोर्चे पर उच्चस्तरीय ऑपरेशनल तैयार को बरकरार रखें।

Exit mobile version