Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लद्दाख दौरे पर आर्मी चीफ नरवणे, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

लद्दाख। आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने पूर्वी लद्दाख के चुशूल सेक्टर में रेजांगला युद्ध स्मारक का दौरा किया और राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी।

लद्दाख दौरे पर आर्मी चीफ नरवणे

बता दें कि, एलएसी पर चीन से चल रहे तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख के दौरे पर गए थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शुक्रवार को रेजांगला युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जनरल नरवणे पूर्वी लद्दाख से सटी LAC पर भारतीय सेना की ऑपरेशन्ल तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

नरवणे का ये दौरा बेहद अहम

जनरल एमएम नरवणे ने अपने दौरे के पहले दिन पूर्वी लद्दाख में ‘फॉरवर्ड’ इलाकों का दौरा किया। इस दौरान फील्ड कमांडर्स ने उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति और ऑपरेशन्ल तैयारियों की जानकारी दी। थलसेना प्रमुख ने भी सैनिकों के साथ बातचीत की और उनकी दृढ़ता और उच्च मनोबल के लिए सराहना की। पूर्वी लद्दाख में सर्दियों के मौसम से पहले थलसेना प्रमुख का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।

आर्मी चीफ ने किया रेजांगला युद्ध स्मारक का दौरा

जनरल नरवणे ने पूर्वी लद्दाख के चुशूल सेक्टर में रेजांगला युद्ध स्मारक का भी दौरा किया और राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें कि, 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध के दौरान भले ही भारत को मुंह की खानी पड़ी हो लेकिन रेजांगला के युद्ध में भारतीय सेना की कुमाउं रेजीमेंट के सैनिकों ने चीनी सेना के दांत खट्टे कर दिए थे।

Exit mobile version