नासिक स्थित देवलाली आर्मी कैंप से पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर्स को खुफिया जानकारी देने के आरोप में एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। इस शख्स के संपर्क में आए और 16 लोगों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, आर्मी इंटेलिजेंस का अनुमान है कि आरोपी संजीव कुमार कथित पाकिस्तानी एजेंट है और पिछले एक महीने से आर्मी कैंप की फोटो-वीडियो पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजने का काम कर रहा था।
आंध्र में कोरोना रिकवरी दर 91 फीसदी के पार, संक्रमितों की संख्या 7.19 लाख
बता दें के अधिकारियों के अलावा इस कैंप में एंड्राइड फोन ले जाने पर सख्त पाबंदी है। कैंप में जवानों ने संजीव को संदेहजनक हरकतें करते हुए देखा थे। इसके बाद अफसरों ने शुक्रवार को उसके फोन की पड़ताल की थी।
फोन खंगालने पर कुछ संदिग्ध ग्रुप चैट्स, ऑडियो, वीडियो और कॉल्स सामने आए। आरोपी ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो आर्मी की ड्रेस में लगाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से ISI हैंडलर्स इसे वायस फाइल्स भेजा करते थे।
इस्पात व्यवसायी का अपहरण, पुलिस दबिश से घबराकर कुछ ही घंटों में मुक्त किया
संजीव कुमार एक महीने पहले बिहार से महाराष्ट्र में आया था। आर्मी कैंप मे कॉन्ट्रैक्ट पर साफ सफाई का काम कर रहा था। इसके मोबाइल में पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं। ये सोशल मीडिया के जरिए उनके संपर्क में था। ये पाकिस्तान के सोशल मीडिया ग्रुप से भी जुड़ा था।