Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना का जवान राजौरी से गिरफ्तार, यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक करने वाले को दी थी ट्रेनिंग

Grenade Attack

grenade attack

जालंधर। जालंधर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में तैनात सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है, जिस पर पिछले महीने 15-16 मार्च की रात को जालंधर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने (Grenade Attack) वाले आरोपी को ट्रेनिंग देने का आरोप है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी जवान की पहचान कांस्टेबल सुखचरण सिंह के रूप में हुई है।

पंजाब पुलिस से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर है कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना का जवान यूट्यूबर रोजर संधू पर ग्रेनेड हमले (Grenade Attack) में भूमिका निभाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जवान जिसकी पहचान 30 साल के सिपाही सुखचरण सिंह उर्फ निक्का के रूप में हुई, वह मूलरूप से पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला। उसे राजौरी से गिरफ्तार किया गया। इस हमले की जिम्मेदारी एक पाकिस्तानी गैंगस्टर ने ली थी।

ऑनलाइन के जरिए ग्रेनेड फेंकने (Grenade Attack) की दी ट्रेनिंग

सुखचरण सिंह पर आरोप है कि उसने एक व्यक्ति को ऑनलाइन ग्रेनेड फेंकने (Grenade Attack) और इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी, जिसके बाद पिछले महीने 15-16 मार्च को जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया। ये जवान वर्तमान में राजौरी स्थित 163 इन्फेंट्री ब्रिगेड में तैनात था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने जवान के खिलाफ मिले सबूतों के बारे में सेना के अधिकारियों को बता दिया है और उन्होंने आरोपी को हमारी हिरासत में सौंप दिया है।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, उसकी आरोपी से इंस्टाग्राम के जरिए पहचान हुई थी। उसने पहले आरोपी को डमी ग्रेनेड के माध्यम से ट्रेनिंग दी और फिर असली ग्रेनेड का उपयोग कैसे किया जाए, ये भी सिखाया।

AAP के वरिष्ठ नेता के घर सीबीआई की रेड, AAP बोली- फिर से शुरू हो गया बीजेपी का गंदा खेल

जालंधर पुलिस आरोपी सुखचरण सिंह को पकड़ने के लिए 2 दिन पहले राजौरी पहुंची और उसे साथ लेकर लौटी। जालंधर लाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “चूंकि वह एक सैनिक है, इसलिए वह ऐसे हथियारों और गोला-बारूद के इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी है। हिरासत में लिए जाने के बाद पूछताछ के दौरान उसकी संलिप्तता के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आएगी।” इससे पहले पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने रोजर संधू पर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Exit mobile version