Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल

landmine blast

landmine blast

 

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में लैंडमाइन ब्लास्ट, सेना का एक जवान घायल

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सोमवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, सिपाही दुर्घटनावश बारूदी सुरंग वाले इलाके में चला गया था, जहां विस्फोट के बाद उसे गंभीर चोटें आई हैं।

जवान की पहचान एम सिंह के तौर पर हुई है। घायल जवान को ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर लाया गया है. जवान को घटना स्थल से एयरलिफ्ट किया गया है। गनीमत यह रही कि जवान को समय रहते ब्लास्ट वाले इलाके से बाहर निकाल लिया गया है। बारूदी सुरंग किसने बिछाई थी, इस बारे में अभी तक सूचना नहीं मिल पाई है।

जैसे ही आस-पास के इलाके में तैनात जवानों ने ब्लास्ट की आवाज सुनी, दौड़कर मौके पर आए। जख्मी जवान को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर एयरलिफ्ट कर भेज दिया गया है। सुरक्षाबल इलाके की छानबीन कर रहे हैं, जिससे उस एरिया को पूरी तरह से ट्रैक किया जा सके, जहां बारूदी सुरंग बिछाई गई थी।

Exit mobile version