Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते हैं संदिग्ध

Terrorist

Terrorist

श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल TRF (The Resistance Front) के तीन आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया। इस ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। सुरक्षाबल इलाके में पहले से सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, जब इन आतंकियों का पता चला। मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए।

लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना जंगलों वाला क्षेत्र है, जो त्राल से पहाड़ी रास्ते के ज़रिए जुड़ता है। इस इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही हैं। इसी दौरान CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक और संयुक्त ऑपरेशन दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्सों में भी जारी है। यह वही क्षेत्र है जहां जनवरी में भी TRF का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था।

दाछीगाम में सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी हुई थी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया था। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और ऑपरेशन को तेज कर दिया था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि जंगलों में अभी भी TRF के और आतंकी (Terrorist) छिपे हो सकते हैं।

दाछीगाम जंगल को पहले से ही TRF का मुख्य हाइडआउट माना जाता है। इसी ग्रुप ने हाल ही में LoC के पास लैंड माइन ब्लास्ट की जिम्मेदारी भी ली थी, जिसमें एक जवान शहीद हुआ था और तीन घायल हुए थे। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऑपरेशन के चलते घरों में ही रहें और क्षेत्र से दूर रहें। इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Exit mobile version