Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुलगाम में सेना ने एक आतंकी को किया ढेर, दूसरे को घेरा

terrorist killed

terrorist killed

जम्मू कश्मीर के कुलगाम के गांव छावलगाम में दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया है और उन्हें पकड़ने का प्रयास है। सूचना मिली थी कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं।

उस जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया। एक आतंकी ढेर कर दिया गया है और एक अभी भी छिपा हुआ है।

अब जानकारी के लिए बता दें कि घाटी में काफी समय से सुरक्षाबलों का एक ऑपरेशन जारी है। उस ऑपरेशन के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है और हर दहशतगर्द को मौत के घाट उतारा जा रहा है। उसी कड़ी में गुरुवार को कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया था।

खबर मिली थी कि कुलगाम के छावलगाम इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। उस सूचना के आधार पर पुलिस, CRPF और सेना ने मिलकर पूरे इलाके को घेरा और अभी तक एनकाउंटर जारी है।

इस दिन आ सकती है पीएम सम्मान निधि की 10वीं किस्त

इस एनकाउंटर में एक आतंकी को मार दिया गया है, वहीं एक छिपा हुआ है। पूरा प्रयास है कि सभी आतंकियों का समय रहते सफाया कर दिया जाए। वैसे सेना के ऑपरेशन ने भी उस समय तेजी पकड़ी है जब घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है।

लंबे समय बाद कश्मीर में फिर वो दौर दिख रहा है जहां पर आम नागरिकों को गोली का शिकार बनाया जा रहा है। सिर्फ तारीख और जगह दूसरी होती हैं, लेकिन कई बेगुनाह आम नागरिकों को आतंकी गोली मार रहे हैं।

Exit mobile version