Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुपवाड़ा मुठभेड़ में सेना ने आतंकी को किया ढेर, एक जवान शहीद; चार घायल

Kupwara encounter

Kupwara encounter

जम्मू। कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Kupwara Encounter) चल रही है। बताया जा रहा है कि इलाके में कई आतंकी छिपे हैं। जवानों ने एक आतंकी को ढेर भी किया है। अब रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ में चार जवान घायल हुए हैं, जिनमें एक मेजर रैंक के अधिकारी भी हैं। एक जवान शहीद हो गए।

मुठभेड़ (Kupwara Encounter) पर भारतीय सेना की तरफ से बयान भी आया है। सेना ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर स्थित कामकारी में फॉर्वर्ड पोस्ट पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई।

सेना के मुताबिक, इस गोलीबारी में एक पाकिस्तानी मारा गया है, जबकि घायल जवानों को मौके से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

सेना चला रही एंटी टेरर ऑपरेशन

सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की पहले ही जानकारी मिली थी। यहां पिछले कई दिनों से सेना एंटी टेरर ऑपरेशन चला रही है। कहा जा रहा है कि यह पाकिस्तान की तरफ से किया गया एक BAT अटैक है।

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुलाया मौत की नींद

मसलन, BAT का मतलब होता है बॉर्डर एक्शन टीम, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी शामिल होते हैं। ये लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ करते हैं।

Exit mobile version