Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंडियन आर्मी भर्ती में 15 जनवरी से होगी सेना रैली

indian army

सेना भर्ती रैली

नई दिल्ली| सिकंदराबाद में 18 जनवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 के बीच आर्मी भर्ती रैली आयोजित होगी। भर्ती रैली का आयोजन यूनिट हेडक्वॉर्ट्स कोटा के तहत सिकंदराबाद स्थित एओसी सेंटर में होने वाला है। joinindianarmy.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इसमें सैनिक टेक (एटी), सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समैन, उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओपन) श्रेणी में भर्ती होने वाली हैं। प्रतिभागियों को खेल के ट्रायल के लिए एओसी सेंटर सिकंदराबाद के थापर स्टेडियम में 15 जनवरी, 2021 को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2000 पीओ की निकली भर्तियां

भर्ती रैली के लिए योग्यता

उत्कृष्ट खिलाड़ी में ऐसे प्रतिभागी अपने प्रमाणपत्रों के साथ शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने बॉक्सिंग, फुटबॉल, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, हैंडबाल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी में अपने राज्य अथवा देश का सीनियर या जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हो।

जांच की तारीख का प्रमाणपत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।

सैनिक जीडी श्रेणी के लिए योग्यता आयु वर्ग 17 से 21 वर्ष है। सैनिक टेक (एटी), सैनिक क्लर्क/ एसकेटी और सोल टीडीएन श्रेणियों के लिए योग्यता आयु वर्ग 17 ½ से 23 साल की उम्र तक है।

Exit mobile version