नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में सेना ने आतंकियों के एक दल के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। श्रीनगर के बाहरी हिस्से रणबीरगढ़ में सेना को एक ठिकाने पर 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
अशोक गहलोत के घर हुई कैबिनेट की बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
बता दें खुफिया इनपुट्स के बाद शुरू हुए एक सर्च ऑपरेशन के बीच ही यहां पर आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की थी, जिसके बाद सेना ने इनके खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया।
बिहार में 24 घंटे में छह जगह टूटे बांध, बाढ़ की स्थिति बेकाबू, NH 28 पर भी खतरा
बताया जा रहा है कि सेना को शनिवार सुबह इस इलाके में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस इनपुट के आधार पर सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ जवानों के साथ इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।