Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

TRF का खूंखार आतंकी लतीफ राथर सहित तीन को सुरक्षाबलों ने घेरा, एंकाउंटर जारी

terrorist

terrorist

बडगाम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहेल इलाके में आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। बताया जा रहा है कि द रजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकियों (Terrorist) को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। इन आतंकियों में से एक लतीफ राथर भी है।

राथर, राहुल भट और अमरीन भट की हत्याओं में शामिल था। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। यह जानकारी एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी।

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों की घेराबंदी की गई है। इनमें टीआरएफ का सक्रिय आतंकी लतीफ राथर शामिल है। लतीफ की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। वह कश्मीरी हिंदू राहुल भट्ट और अमरीन भट की हत्या में शामिल था।

आतंकियों की साजिश नाकाम, पुलवामा में सेना ने 30 किलो IED को किया डिफ्यूज

एडीजीपी ने बताया कि बुधवार सुबह क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर गोलीबारी जारी है।

Exit mobile version