उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यमुना नदी से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि बाढ़ प्रभावित फरिहा व भरतौल गांव में सेना के जवानों ने हैलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री के 50-50 पैकेट डाले। आज दोपहर बाद अयाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव भरतौल के पीड़ितों के खाने-पीने के लिए सामग्री लेकर आया वायुसेना के एक हैलीकॉप्टर खेत गीला होने के कारण जमीन पर नहीं उतर सका।
जिस कारण उस पर सवार जवानों ने जमीन से कुछ ऊंचाई पर करीब 50 पैकेट खेतों में डाले, जिनमें नमकीन, बिस्कुट, लहिया, चना, मोमबत्ती माचिस आदि सामग्री थी। बाद में फरिहा गांव में भी पीड़ितों को देने के लिए 50 पैकेट खेत में डाले।
जल शक्ति मंत्री बोले- गांवों तक जल पहुंचे, इसके पहले मैं पहुंचा
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आज रात अधिकारियों की बैठक बुलायी और जरूरी दिशा निर्देश दिये।