Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर निगम का एआरओ 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Bribe

Bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की जयपुर मुख्यालय की एसआईडब्ल्यू टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नगर निगम जयपुर-ग्रेटर के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी जयपुर की एसआईडब्ल्यू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके कोचिंग संस्थान के विज्ञापन होर्डिंग-बोर्ड़ नहीं हटाने तथा जब्त किये गये बोर्ड बिना कार्रवाई के लौटाने की एवज में नगर निगम जयपुर-ग्रेटर के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) दीपचंद सैनी मासिक बन्धी के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है तथा परिवादी के काफी अनुनय करने पर आरोपित एआरओ सैनी प्रतिमाह 25 हजार रुपये मासिक बन्धी के लिये तैयार हुआ है।

एसीबी एसआईडब्ल्यू टीम जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित किशोर शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए एआरओ दीपचंद सैनी को 25 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एसीबी टीम की कार्रवाई के दौरान आरोपी सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) दीपचंद सैनी के कब्जे से कोचिंग संस्थान के पूर्व में जब्त किये 20 बोर्ड की बरामद किये हैं और साथ ही सहायक राजस्व अधिकारी के आवास की तलाशी में पांच लाख रुपये से अधिक नगद भी बरामद किये गये हैं। फिलहाल एसीबी की टीम सहायक राजस्व दीपचंद सैनी से पूछताछ करने में जुटी है।

Exit mobile version