आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से आंचल अमृत योजना के तहत सुगंधित मीठा दूध बांटा जाएगा।
मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टिफाइड सुगंधित मीठा मिक्स्ड दुग्ध वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। आज इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कैबिनेट बैठक में सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को संभालना काफी कठिन काम होता है लेकिन हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां इस कठिन कार्य को कर रही हैं।
सीएम पुष्कर ने बच्चों को दूध पिलाकर ‘बंद आंचल अमृत योजना’ का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि उनके दोनों बेटे आंगनबाड़ी में पढ़े हैं, वह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को जानते हैं। उन्हें यथोचित सम्मान और लाभ देने का काम सरकार करेगी।