लखनऊ। काकोरी इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने फायर झोंक दिये। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पीडि़त पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्र्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि ग्राम सफलपुर निवासी आशीष यादव और जितेन्द्र सिंह उर्फ राजू के बीच पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार को पुराने विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। मारपीट होती देख मौके पीडि़त का भाई ऋितिक यादव और आरोपित का भाई विपिन सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
नकाबपोश बदमाशों ने महिला से मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात
इसी दौरान आरोपित पक्ष ने हवाई फायर झोंक दिए। गोली चलने की आवाज से इलाके में दहशत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर काकोरी पुलिस पहुंच गई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस को आरोपी आशीष यादव के कब्जे से देशी असलहा और कारतूस बरामद हुए हैं।
पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित आशीष और विपिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिर तार कर लिया है।