Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

KRK के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, इस दिग्गज एक्टर को कहा था ‘चरसी गंजेड़ी’

KRK

KRK

इंदौर जिला अदालत ने प्रोड्यूसर-एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस की सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने पर, कोर्ट ने KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया। मामला सोशल मीडिया से शुरू केआरके ने किया था, जब उन्होंने मनोज बाजपेयी के खिलाफ साल 2021 में दो आपत्तिजनक ट्वीट किए थे।

ट्विटर पर मनोज बाजपेयी को KRK द्वारा ‘चरसी गंजेड़ी’ कहे जाने के आरोप में दर्ज कराया गया है। वकील परेश जोशी ने बताया कि प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने मुवक्किल की अर्जी पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत में उनकी हाजिरी के लिए 10 मई की तारीख तय की है।

मनोज बाजपेयी के वकील की तरफ से अर्जी में कहा गया कि केआरके को इंदौर की जिला अदालत में लंबित मानहानि मामले की पूरी जानकारी है, लेकिन वह केस की सुनवाई में कथित तौर पर देरी कराने के लिए कोर्ट के सामने जान-बूझकर हाजिर नहीं हो रहे हैं। मनोज बाजपेयी ने जिला अदालत में दायर मुकदमे में आरोप लगाया है कि केआरके ने उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के इरादे से अलग-अलग ट्विटर हैंडल से 26 जुलाई, 2021 को दो ट्वीट कर उन्हें ‘चरसी और गंजेड़ी’ कहा था।

‘बेच दिया वो ट्विटर हैंडल’

13 दिसंबर, 2022 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने खान की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उनके खिलाफ मानहानि का मामला रद्द करने की मांग की गई थी। केआरके के वकील ने उक्त आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि इनमें से एक ट्विटर हैंडल ‘KRK Box Office’ को 22 अक्टूबर, 2020 को सलीम अहमद नामक शख्स को ‘घोषणा या समझौता विलेख’ के जरिये बेचा जा चुका है और मनोज बाजपेयी के बारे में कथित ट्वीट किए जाने के वक्त केआरके इस हैंडल का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे।

बैंक ऑफ इंडिया पीओ का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगी परीक्षा

‘गुलमोहर’ एक्टर मनोज बाजपेयी ने 2021 में KRK के ट्वीट के बाद उनपर केस फाइल किया था। अपने ट्वीट में मनोज को KRK ने उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लिए टारगेट किया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें कॉमेडियन सुनील पाल से मनोज के शो की स्टोरी पता चली, जिसमें उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी, दोनों के बॉयफ्रेंड हैं। KRK ने आगे कहानी की बुराई करते हुए मनोज को ‘नशेड़ी, गंजेड़ी’ तक लिख डाला था।

जिला अदालत से किया अनुरोध

वहीं, KRK की तरफ से जेएमएफसी से अनुरोध किया गया कि जिला अदालत में उनके खिलाफ कार्यवाही स्थगित की जाए, क्योंकि उनकी तरफ से मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पेश की गई है, जिसमें उन्हें स्थगन आदेश की राहत मिलने की पूरी उम्मीद है

Exit mobile version