अम्बेडकर नगर। व्यवसायी द्वारा फोन पर रंगदारी की मांग को पूरा न करने पर उसे तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक बार फिर माफिया सरगना खान मुबारक का नाम प्रकाश में आया है। मामले में हंसवर पुलिस ने पीड़ित व्यवसाई की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है।
हंसवर थाना क्षेत्र के मुंडेरा निवासी सर्राफा व्यवसाई दुर्गा प्रसाद सोनी की भूलेपुर में ज्वेलरी की दुकान है। पीड़ित ने पुलिस को दिये गये तहरीर में कहा है कि बीते 25 मई की सुबह उसके मोबाइल पर फोन करके अपना नाम मोहम्मद तारिक बताकर उससे पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगी है। व्यवसायी ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाने लगी।
सपा नेता सुभाष पाल शराब माफिया घोषित, दर्ज है 22 आपराधिक मुकदमें
जिस पर व्यवसायी ने शाम तक पैसे का इंतजाम करने के लिए कहा तो मिलने की बात कहकर कालर ने फोन काट दिया। शाम को आरोपित द्वारा व्यवसाई की दुकान पर पहुंच कर तमंचा सटाते हुए रंगदारी की मांग की जाने लगी। जिस पर व्यवसाई ने अपनी जान बचाने के लिए हल्ला गुहार मचाया। इसी बीच मोहम्मद तारिक मौके से भाग गया। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए नामजद प्रार्थना पत्र दिया।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूंछतांछ में आरोपित ने रंगदारी को माफिया सरगना खान मुबारक के कहने पर मांगे जाने की बात स्वीकार की है।