लखनऊ। यूपी एसटीएफ (STF) ने प्रयागराज में आईपीएल (IPL) क्रिकेट मैच में सट्टा (Betting) लगाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ कर गैंग सरगना समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से 3.16 हजार रुपये बरामद किये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गैंग सरगना विकास केशरवानी, अम्बर कुमार यादव उर्फ सौरभ, शुभेन्द्र प्रताप सिंह, हिमांशू शिवहरे उर्फ अभिषेक, रंजीत यादव उर्फ गोलू व शिवम चौरसिया हैं। ये सभी प्रयागराज के रहने वाले हैं। इनके पार से रुपये के अलावा एलईडी टीवी, सेटटॉप बॉक्स, फाइबर मॉडम, लैपटाप, रजिस्टर व 14 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
एसटीएफ (STF) को सूचना मिली थी कि मकान नंबर-31, टैगोर टाउन, थाना जार्जटाउन, प्रयागराज में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने का कार्य किया जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर सट्टेबाजी करने वालों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ करने पर गैंग सरगना विकास केसरवानी ने बताया कि उसका सट्टा कारोबार का एक सक्रिय गैंग है, जो आईपीएल (IPL) मैच के दौरान सट्टा कारोबार में लिप्त रहता हैं। राजस्थान से लाइन प्राप्त कर प्रयागराज में आइपीएल सट्टे का संचालन उसके द्वारा किया जाता है। अम्बर कुमार यादव गैंग के मैनेजर तथा शुभेन्द्र व हिमांशू इनके सहयोगी है।
आतंकयों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, तहसील ऑफिस में घुसकर की राहुल भट्ट की हत्या
रंजीत यादव व शिवम चौरसिया द्वारा सट्टे में हार-जीत के रुपयों का कलेक्शन किया जाता है तथा सट्टे के नाम पर इन लोगों द्वारा कुछ सट्टा खेलने वालों को धोखा देकर उनकी रकम भी हड़प ली जाती है। सट्टे के कारोबार में इनका सहयोग इस मकान में किराये पर लिये किरायेदार धर्मेन्द्र सिंह द्वारा भी किया जाता है, जिसकी एवज में उन्हें अच्छी खासी रकम मिलती है।
राजस्थान से सट्टे की मुख्य लाइन इन्हें मोबाइल से प्राप्त होती है, प्रयागराज में इसका ओटीपी विकास केसरवानी द्वारा प्रदान कर मोबाइल के माध्यम से भाव बताकर सट्टे का बृहद कारोबार अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये किया जाता है।