Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मासूम के साथ हैवानियत करने वाला गिरफ्तार

Arrested

Arrested

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के अजीम नगर क्षेत्र में ढाई साल की अबोध बालिका के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने एक मुठभेड़ में धर दबोचा (Arrested) ।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि बीती रात एक ढाई साल की मासूम के साथ पड़ोसी युवक द्वारा हैवानियत की गई, जिसके चलते मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। मामला दो संप्रदाय का होने के चलते गांव में तनाव है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुनाहगार को फांसी देने की मांग करते हुए उसके घर को बुलडोजर से नेस्तानाबूद करने की भी मांग की है।

उन्होने बताया कि एक गांव में खेमकरन (32) उर्फ वकील ने ग्राम पंचायत की रहने वाली ढाई साल की मासूम को पास के बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बीती रात करीब साढ़े तीन बजे आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 363, 376 और लैंगिक अपराध से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5एम और 6 में मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया जब आरोपी ने घटना को अंजाम दिया तब वह शराब के नशे में था। उसने गांव किनारे बाग में मासूम के साथ दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। करीब चार घंटे बाद मासूम लावारिस हालत में बाग में गंभीर अवस्था में मिली जिसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए मुरादाबाद के लिए रेफर किया है।

उन्होने बताया कि आरोपी को अजीमनगर पुलिस ने एनकाउंटर में दबोचा है। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। खेमकरन ने पुलिस टीम को देखते ही दो फायर झोंक दिए। पुलिस ने जबाबी कार्यवाही की जिसमें युवक के दाहिने पैर में गोली लगी। मौके से युवक के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ। युवक को उपचार के लिए पुलिस कस्टडी में जिला चिकित्सालय लाया गया।

Exit mobile version