उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आदित्य बिरला सनलाइफ इश्योरेंश कम्पनी का अधिकारी बनकर बीमा में बोनस व लोन दिलाने के नाम पर करोडों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह सरगना राजकुमार उर्फ राहुल को साउथ गणेश नगर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने सूचना मिलने पर आदित्य बिरला सनलाइफ इश्योरेंश कम्पनी का अधिकारी बनकर बीमा में बोनस व लोन दिलाने के नाम पर करोडों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना राजकुमार उर्फ राहुल को दिल्ली से कल दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लगभग एक लाख कस्टमर का अनाधिकृत डेटा व बड़ी संख्या में कूटरचित दस्तावेज बरामद किए।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज-2 परीक्षा की तारीख बदली
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से रायबरेली के सलोन क्षेत्र का रहने वाला है और दिल्ली में साउथ गणेश नगर मंडावली इलाके में स्थित कार्यालय से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि आदित्य बिरला सनलाइफ इश्योरेंश कम्पनी ने अधिकारी ने कस्टमर का डेटा हैक कर बीमा में बोनस देने व लोन देने का प्रलोभन देकर एक संगठित
गिरोह द्वारा ठगी किए जाने का मामला दर्ज कराया था। प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्बन्ध में एसटीएफ के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया, के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय स्थित साइबर टीम को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।
सिंधु बार्डर पर धरने में शामिल संत बाबा राम सिंह ने गोली मारकर की आत्महत्या, नोट में लिखा…
इसी क्रम में अभिसूचना संकलन के माध्यम से पता चला कि थाना पीजीआई लखनऊ में नीरज पाण्डेय द्वारा बीमा कम्पनी का अधिकारी बनकर लोन दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के विरूद्व दर्ज मुकदमें के आरोपी गिरोह सरगना को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार राजकुमार ने बताया कि उसने वर्ष 2013 में नेटएम्बिट कम्पनी मे टैली कालर की नौकरी ज्वाइन की थी। बाद में वह बीमा कम्पनियों के कस्टमर को काल करने का तरीका सीखा। नेटएम्बिट कम्पनी से 2015 मे नौकरी छोड़कर अपना खुद का काल सेंटर सेक्टर 16 नाेएडा में प्रारम्भ कर दिया। तब से लेकर अब तक विभिन्न बीमा कम्पनियों के डेटा पर काल कर/कराकर ठगी कर रहा था। पुलिस इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पकड़े गये गिरोह सरगना को जेल भेज दिया गया है।