Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी योजनाओं में ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाला गिरफ्तार

thieves arrested

thieves arrested

लखनऊ। भारत सरकार की योजना में ठेका दिलाने के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले जालसाज को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के साथी पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं। आरोपित के कब्जे से भारत सरकार की लाट लगे हुए दस्तावेज बरामद हुए हैं।

थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि शुक्रवार को सर्विलांस और सूचना तंत्र के माध्यम से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विपुलखण्ड सहारा पुल के पास पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी।

कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। पुल के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम विकासखण्ड गोमतीनगर निवासी सुरेश कुमा वर्मा बताया है।

शीशम की लकड़ी चोरी होने के मामले में थाना प्रभारी निलंबित

बकौल पुलिस आरोपित और उसके साथी भारत सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन, ग्रामीण विकास, स्वच्छ भारत, पेयजल चलाई जा रही योजनायों में लोगों को ठेका दिलाने का दावा करते थे। ठेकेदारों को कई गुना लाभ कमाने का प्रलोभन देते थे। आरोपित भारत सरकार की लाट लगे कागज दिखाकर लोगों को अपने विश्वास में लेते थे और साइड का निरिक्षण तक करते थे।

ठेका दिलाने के एवज में लाखों रुपये ऐंठ लेते थे। थाना प्रभारी में मुताबिक आरोपितों ने अब तक करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे किए हैं। आरोपितों के खिलाफ स्थानीय थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित के साथी कप्तानगंज आजमगढ़ निवासी बलवंबत सिंह और ग्राम धमवल बहदिया गाजीपुर निवासी अरविन्द सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Exit mobile version