Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोद लिए बच्चे का खतना कराकर कराया धर्म परिवर्तन, गिरफ्तार

arrested

arrested

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र स्थित लोहा मंडी में एक बच्चे को गोद लेकर उसका खतना कराकर धर्म परिवर्तन (conversion) कराने के सनसनीखेज मामला प्रकाश में शनिवार को आया है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। आरोपित की पत्नी समेत चार आरोपी फरार है।

कविनगर थाना प्रभारी एके मिश्रा ने शनिवार को यह बताया कि गिरफ्तार (arrested) किए गए मुख्य आरोपित का नाम उमर मोहम्मद है जो बुलंदशहर जिले के अगौता क्षेत्र के लोहरा गांव का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद में रफीगंज गांव के मूल निवासी 09 वर्षीय बच्चे की मां अंशु की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। उस दौरान बच्चा डेढ़ वर्ष का था और उसके पिता का पता नहीं चला। अंशु की दोस्त सोनी बच्चे का पालन-पोषण कर रही थी। अप्रैल 2022 में लोहामंडी में कार्यरत जुल्फिकार ने सहकर्मी सोनी के पति मिथिलेश से बात की और मिथिलेश ने पालन-पोषण के लिए बच्चा उमर मोहम्मद को सौंप दिया।

दोनों का कहना है कि उन्होंने नोटरी कराकर बच्चे को गोद लिया था। जबकि केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) की वेबसाइट पर आवेदन करने के बाद ही बच्चा गोद लिया जा सकता है। बच्चे को सुपुर्दगी में लेते ही उसका खतना कराकर धर्म परिवर्तन करा दिया गया, जिसकी ट्वीटर पर वीडियो के साथ आठ जून को शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और बच्चे को बरामद कर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने बाल गृह भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिले में रफीगंज निवासी कुन्नी देवी उर्फ सोनी, पति मिथलेश यादव, बुलंदशहर के अगौता निवासी जुल्फिकार, उमर मोहम्मद, उसकी पत्नी बबली के खिलाफ मारपीट, अंग-भंग करने, षडयंत्र रचने, किशोर न्याय अधिनियम-2000 की धारा-75 व 80 और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा तीन व पांच के तहत केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version