मुंबई| फिल्म निर्देशक और अभिनेता महेश मांजरेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर धमकी देकर 35 करोड़ रुपये की फिरौदी मांग करने वाले व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 34 वर्षीय एक चाय विक्रेता है। पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने मिलिंद तुलसंकर को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित खेड़ से गिरफ्तार किया।
रिया का दावा- ब्रेकअप के बाद सुशांत और अंकिता लोखंडे के फोन पर करते थे बात
महेश मांजरेकर ने यहां दादर पुलिस थाने में दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को अबू सलेम गिरोह का सदस्य बताते हुए उनके मोबाइल पर संदेश भेजे और 35 करोड़ रुपये की मांग की थी।
मांजरेकर को जिस मोबाइल फोन से संदेश भेजे गए थे वह बंद कर दिया गया था लेकिन पुलिस ने उसकी स्थिति पता लगा कर बृहस्पतिवार को खेड़ तहसील के सखरोली गांव में स्थित एक घर में छापा मारकर तुलसंकर को गिरफ्तार कर लिया।
रिया चक्रवर्ती : शवगृह में मैंने उनकी बॉडी 3 सेकेंड के लिए देखी और पैर छुए
गौरतलब है कि मांजरेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर 2014 में लोक सभा चुनाव लड़ा था। आरोपी को मुंबई की अदालत में पेश किया गया जहां उसे दो सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। निर्देशक ने ट्वीट कर पुलिस को धन्यवाद दिया।