फिरोजाबाद। थाना लाइनपार पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
थाना लाइनपार के संत नगर निवासी विशाल पुत्र सुनहरीलाल एक नाबालिग लड़की को भगा ले गया था। बाद में उसके साथ दुराचार किया। नाबालिग के परिजनों ने थाना लाइनपार में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी को दबरई से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर उसका परीक्षण कराया है। पुलिस ने विशाल को धारा 363 366 और 376 के साथ पॉक्सो एक्ट में जेल भेजा है।